भारी मात्रा में सिक्किम निर्मित शराब जब्त, एक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (हि. स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बिहार में तस्करी से पहले सिक्किम निर्मित शराब का जखीरा जब्त किया है। इस मामले में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम छोटू साहनी है। बुधवार दोपहर शिमुलतला इलाके में स्थित आरो
भारी मात्रा में जब्त शराब के साथ आरोपित


सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (हि. स.)। माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने बिहार में तस्करी से पहले सिक्किम निर्मित शराब का जखीरा जब्त किया है। इस मामले में तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम छोटू साहनी है। बुधवार दोपहर शिमुलतला इलाके में स्थित आरोपित के दीदी के घर पर छापेमारी कर शराब जब्त किया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के एक नंबर वार्ड के कुलीपाड़ा निवासी छोटू साहनी लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में शामिल है। वह सिक्किम से भारी मात्रा में शराब लाकर अपनी दीदी के शिमुलतला स्थित घर में जमा कर रहा था। इसके बाद ये शराब को बिहार तस्करी करता था। बार तस्करी से पहले माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर शराब को जब्त कर लिया। आरोपित के दीदी के घर से सिक्किम निर्मित 600 बोतल जब्त किया गया। जिसके बाद आरोपित छोटू साहनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कल सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। माटीगाड़ा थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार