Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हुगली, 26 नवंबर (हि.स.)। हुगली जिले में मतदाता सूची के एसआईआर कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ स्तर अधिकारी सुभाष बोस को एसडीओ सदर, हुगली ने सम्मानित किया। सुभाष बोस चुचुड़ा विधानसभा क्षेत्र के पार्ट नंबर 350 के बीएलओ हैं।
बुधवार शाम जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बूथ पर कुल 923 मतदाता पंजीकृत हैं। बीएलओ सुभाष बोस ने 100 फीसदी फॉर्म वितरण का लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरा किया है। यही नहीं, डेटा डिजिटाइजेशन के मामले में भी उन्होंने 98 प्रतिशत तक का कार्य पूरा कर उल्लेखनीय दक्षता दिखाई।
चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के दौरान समय पर और गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित करने के लिए सुभाष बोस की इस उपलब्धि की जिलेभर में सराहना की गई। एसडीओ ने प्रमाणपत्र और सम्मान देकर उनके कार्य की प्रशंसा की।
स्थानीय प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस प्रकार का समर्पण और कार्यकुशलता अन्य बीएलओ और चुनावी कर्मचारियों को भी प्रेरित करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय