Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। हिन्दी प्रचारिणी समिति के बैनर तले 30 नवम्बर को साहित्य और संस्कृति को नई ऊर्जा देने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन हिंदी भवन में किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के संरक्षण और साहित्यिक परंपरा को मजबूत करना है। कार्यक्रम में देश के दिग्गज साहित्यकारों का एक बड़ा संगम देखने को मिलेगा। इसके अलावा बिहार राज्य के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी बुधवार को समिति के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने दी।
जनपद में होने वाले अखिल भारतीय सर्वभाषा साहित्यकार सम्मेलन को लेकर बुधवार काे अशोक स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में हिंदी प्राचारीणी समिति ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। बताया गया कि इस सम्मेलन में देशभर से बड़े साहित्यकार और विद्वान हिस्सा लेंगे। समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार, भाषा को बढ़ावा देने एवं हिंदुस्तान में हिंदी भाषा स्थापित करने के लिए संपूर्ण विश्व में हिंदी को पहचान दिलाने के उद्देश्य से बिठूर स्थित हिंदी भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में देश के कई राज्यों से प्रख्यात साहित्यकार, कवि, लेखक, अध्यापक और समाजसेवी शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद रमेश अवस्थी करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान होंगे।
सम्मेलन में कवि समागम, साहित्यिक विमर्श और अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। इसके साथ ही देशभर के वरिष्ठ साहित्यकारों को अलकरण सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। यह सम्मेलन भारतीय भाषाओं के बीच संवाद बढ़ाने और सांस्कृतिक परंपरा को सहेजने में अहम भूमिका निभाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप