Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। 26/11 मुंबई आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में बुधवार को रांची नगर निगम और समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, रांची विश्वविद्यालय में 100 फलदार पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कैंपस में पौधरोपण भी किया।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं और विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के डॉ. बसंत कुमार झा, फैकल्टी संतोष उरांव, मनोज कुमार शर्मा, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, रेडियो खांची की आरजे वैभवी, समर्पण चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी आनंद केडिया, उमेश केडिया, स्मिता केडिया, लोकेश कुमार सिंह (हॉर्टीकल्चर सेल), निधि तिर्की (सहायक अभियंता) और राजकुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुधाकर यादव, मुकेश कुमार, राहुल कुमार समेत अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar