कोरबा : एचटीपीएस ने हाईस्कूल के बच्चों का कराया सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग
एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के समीपस्थ 11 गांवों के स्कूली बच्चों के लिए सिपेट की मदद से सेमिनार व कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन कोरबा 26 नवंबर (हि. स.)। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की ओर से नई परियोजना 2x660 मेगावाट विद्युत संयंत्र के सम
कोरबा : एचटीपीएस ने हाईस्कूल के बच्चों का कराया सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग


एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के समीपस्थ 11 गांवों के स्कूली बच्चों के लिए सिपेट की मदद से सेमिनार व कॅरियर काउंसिलिंग का आयोजन

कोरबा 26 नवंबर (हि. स.)। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की ओर से नई परियोजना 2x660 मेगावाट विद्युत संयंत्र के समीपस्थ 11 गांवों के विद्यार्थियों के लिए केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) की मदद से दो दिवसीय सेमिनार व कॅरियर काउंसिलिंग कराया गया। छग स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी औद्योगिक पर्यावरणीय उत्तरदायित्व के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। ताप विद्युत छग. स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के समीपस्थ 11 गांवों में सीईआर के कार्यों को विस्तारित कर रही है।

शासकीय हाईस्कूल, गोपालपुर में 25 एवं 26 नवंबर को दो दिवसीय सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की गई। यह आयोजन अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं) एमके गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण विभाग के संयोजन से कराया गया। सिपेट कोरबा के प्रशिक्षकों की टीम में रजनीश पांडेय, संजय बदुक, महेश तुड़ु शामिल रहे। सिपेट के प्रशिक्षकों ने हाईस्कूल के 90 विद्यार्थियों को 11 वीं कक्षा के लिए विषय चयन, स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एवं पीएचडी. के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के विषय में जानकारी देते हुए लक्ष्य के अनुरूप तैयारी एवं व्यक्तित्व विकास के भी सुझाव दिए। एनटीपीसी के उप-महाप्रबंधक (राखड़ उपयोगिता) प्रशांत कुमार नंदी ने यूपीएससी, सीजीपीएससी एवं कौशल विकास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शासकीय हाईस्कूल, गोपालपुर की व्याख्याता पी. बंजारे, अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण) सुमित सिंह एवं कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) मनोज मिश्रा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी