Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुरुग्राम, 26 नवंबर (हि.स.)। विजिलेंस अधिकारी बनकर ट्रैफिक पुलिस के जोनल अधिकारी से पचास हजार रुपये मांग लिए गए। इस मामले में शिकायत के बाद सेक्टर-40 अपराध शाखा ने दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों ने जोनल अधिकारी के खिलाफ कई शिकायतें होने की बात कहकर रुपये मांगे थे। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर को मेफील्ड गार्डन ट्रैफिक सिग्नल पर तैनात जोनल अधिकारी ने सेक्टर-50 थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 15 अक्टूबर की शाम को वह अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान बलेनो कार से दो व्यक्ति आए। उन्होंने अपनी पहचान विजिलेंस अधिकारी के रूप में बताई और उसे अपने साथ पुलिस बूथ में चलने के लिए कहा। बूथ में पहुंचकर दोनों ने जेडओ से कहा कि आपके खिलाफ हमारे पास शिकायतें हैं। जेडओ ने जब पूछा क्या शिकायतें है तो उन्होंने कहा कि शाम साढ़े सात बजे व्हाट्सएप कॉल करना और 50 हजार रुपए भेज देना। मौके पर पार्टी के लिए पांच हजार रुपए देने के लिए कहा। जेडओ ने जब रुपए नहीं दिए तो उन्होंने रात को उसके पास धमकी भरा वीडियो भेजा। इस शिकायत की जांच सेक्टर-40 अपराध शाखा को सौंपी गई। सेक्टर-40 अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हुडा मार्केट सेक्टर-40 से काबू किया। जिनकी पहचान चरखी दादरी निवासी दीपक (45) व दिल्ली निवासी नितिन कुमार (50) के रूप में हुई।
एक आरोपी ने नेपाल से भारत आकर इस वारदात को अंजाम दिया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नितिन नेपाल में रहता है। करीब दो साल पहले आरोपी दीपक नेपाल गया था, जहां आपस में इनकी मुलाकात हुई। आरोपी दीपक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपी नितिन किसी वारदात को अंजाम देने के लिए कभी-कभी भारत आता है। दीपक की गाड़ी में सवार होकर ये दोनों मिलकर किसी पुलिसकर्मी को टारगेट करते हैं और उसे अपना परिचय विजिलेंस अधिकारी के रूप में कराते हुए उनके खिलाफ शिकायत होने की बात कहकर डराते हैं। आरोपी नितिन अभी अक्टूबर-2025 में भारत आया था, उसके बाद इन्होंने मिलकर उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान एनसीआर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी दीपक के खिलाफ चैक बाउंसिंग के तहत दो मामले पहले भी दर्ज हैं जबकि नितिन के खिलाफ रेप, चोरी, आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित गुरुग्राम में केस दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई मारूति बलेनो गाड़ी भी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर