गुरुग्राम: ड्रेनेज व सीवरेज सुधार के सभी काम 31 मार्च 2026 तक हों पूरे: राव नरबीर सिंह
-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने गुरुग्राम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही यह बात गुरुग्राम, 26 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल निकासी से स
गुरुग्राम स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ शहर की ड्रेनेज, सीवरेज और सफाई कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक लेते मंत्री राव नरबीर सिंह।


-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने गुरुग्राम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कही यह बात

गुरुग्राम, 26 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल निकासी से संबंधित सभी सफाई एवं मरम्मत कार्य 31 मार्च 2026 तक हर हाल में पूरे होने चाहिए, ताकि आगामी मानसून सीजन में शहर में जलभराव की समस्या न आए और सुचारू निकासी सुनिश्चित की जा सके। वे बुधवार को गुरुग्राम स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में अधिकारियों के साथ शहर की ड्रेनेज, सीवरेज और सफाई कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उद्योग मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम आर्थिक और औद्योगिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है, इसलिए बुनियादी ढांचे को समयबद्ध तरीके से मजबूत करना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग और बेहतर समन्वय बनाए रखने को कहा। समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि नरसिंहपुर प्वाइंट पर जलभराव रोकने के लिए जीएमडीए द्वारा प्रस्तावित कच्ची ड्रेन को पक्का करने की योजना तैयार कर ली गई है। लगभग 7.66 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह ड्रेन 650 मीटर लंबी और 3 मीटर चौड़ी होगी। कार्य पूरा करने की समयसीमा 3 माह निर्धारित की गई है। इसके साथ ही एनएचएआई इस क्षेत्र में एक नई कलवर्ट का निर्माण करेगी तथा एचएसआईआईडीसी द्वारा भी एक अन्य ड्रेन बनाई जाएगी बहरामपुर से नरसिंहपुर तक ड्रेन की सफाई और कनेक्टिविटी सुधारने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए गए। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सर्फेस ड्रेनों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी आदेश भी दिए गए।

बैठक में राजीव चौक, खांडसा चौक, हीरो होंडा चौक, सुभाष चौक, सेक्टर 22-23, सेक्टर 27-28, शीतला माता रोड, लक्ष्मण विहार-सेक्टर-7 डिवाइडिंग रोड, सुशांत लोक, एंबियंस मॉल, त्यागी वाडा, नूरपुर मोड़ समेत अन्य क्षेत्र की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी स्थानों पर सुधारात्मक कार्य प्रगति पर हैं।

140436 टन सीएंडडी वेस्ट उठाया, 324 चालान

सफाई व्यवस्था की प्रगति बताते हुए नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों से अब तक 1,40,436 टन सीएंडडी वेस्ट उठाया जा चुका है। इनमें सेक्टर 29, फरीदाबाद रोड और सेक्टर-10 की ऑटो मार्केट प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अवैध मलबा फैंकने वालों के विरूद्ध भी लगातार कार्रवाई जारी है। इसके तहत 9 जुलाई से 25 नवंबर तक अवैध मलबा फेंकने के 324 चालान किए गए, जिनकी कुल राशि 83.40 लाख रुपये है। निगमायुक्त ने बताया कि बसई प्लांट की क्षमता बढ़ाकर 1200 टन प्रतिदिन की गई है, जबकि दौलताबाद, बाबूपुर और बेगमपुर खटोला में कलेक्शन प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। मिशन प्रदूषण मुक्त स्वच्छ गुरुग्राम अभियान के बारे में निगमायुक्त ने बताया अभियान की शुरुआत हरियाणा दिवस से की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर