Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-24 दिनों में रोपे गए हजारो पौधे
पूर्वी चंपारण,26 नवंबर (हि.स.)। भारत-नेपाल के वीरगंज-रक्सौल सीमांचल को सौन्दर्य एवं पर्यावरणीय संतुलन की दृष्टि से सुदृढ़ बनाने हेतु बीरगंज मेयर राजेशमान सिंह के नेतृत्व चलाये हरित अच्छादान अभियान का बुधवार को समापन हुआ।इस अभियान के दौरान बीते 24 दिनो में शंकराचार्य गेट से लेकर मैत्री पुल तक हजारो पौधे लगाए गए। व्यापक हरितावरण अभियान में बीरगंज महानगरपालिका, आर्म्स पुलिस फ़ोर्स नेपाल नंबर 13 गण हेडक्वार्टर परसा, डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिस परसा तथा ग्रीन सिटी कम्युनिटी पुलिस सर्विस सेंटर आदर्शनगर ने संयुक्त रूप से भाग लिया गया।
इस महाअभियान के अंतर्गत बाईपास रोड पर रजत जयंती चौक से मैत्री पुल तक दोनों ओर हजारों पौधों का सुव्यवस्थित रोपण किया गया। आयोजकों के अनुसार यह उपक्रम न केवल सीमा क्षेत्र को आकर्षक रूप प्रदान करेगा, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण, धूल निवारण तथा दीर्घकालिक पर्यावरण संरक्षण में भी अभूतपूर्व योगदान देगा।
मेयर राजेशमान सिंह, सेंटर के चेयरमैन जयप्रकाश खेतान ने कहा कि वृक्षारोपण केवल सौन्दर्यवर्धन का उपाय नहीं, बल्कि यह भावी पीढ़ियों के सुरक्षित, स्वच्छ और टिकाऊ भविष्य का आधार है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और मनोहारी बनाना महानगर की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में एसपी सुदीपराज पाठक, डीएसपी राजू कार्की, ट्रैफिक चीफ युवराज कटवाल, मेट्रोपॉलिटन पुलिस चीफ हरि भुसल सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, कस्टम विभाग, सिविल सोसाइटी, पत्रकारों एवं स्थानीय जनों की उल्लेखनीय सहभागिता रही, जिसके उत्साह ने इस हरित अभियान को अभूतपूर्व सफलता प्रदान की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार