मौलिक कर्तव्यों का पालन कर ‘विकसित भारत’ का निर्माण करें : राज्यपाल
गुवाहाटी, 26 नवंबर (हि.स.)। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने संविधान दिवस पर राज्य का नेतृत्व किया और नागरिकों से मौलिक कर्तव्यों का पालन कर ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान देने की अपील की। राज्यपाल ने
संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम सरकार के मंत्री रंजीत कुमार दास तथा अन्य की तस्वीर।


गुवाहाटी, 26 नवंबर (हि.स.)। राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने संविधान दिवस पर राज्य का नेतृत्व किया और नागरिकों से मौलिक कर्तव्यों का पालन कर ‘विकसित भारत’ के निर्माण में योगदान देने की अपील की।

राज्यपाल ने संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि संविधान दिवस राष्ट्रीय गौरव और सामूहिक चेतना का उत्सव है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा “हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान” थीम पर व्यापक जनभागीदारी के साथ आयोजन को सराहनीय बताया।

उन्हाेंने कहा कि संविधान “वी द पीपल ऑफ इंडिया” की शक्ति को प्रतिपादित करता है और समानता, स्वतंत्रता तथा गरिमा जैसे मूल्यों का आधार है। उन्होंने असम में ‘ओरुणोदय’, ‘निजुत मोइना’ जैसी योजनाओं को समावेशी विकास की दिशा में राज्य की प्रतिबद्धता बताया।

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने नागरिकों को अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों के पालन की याद दिलाते हुए 2047 तक विकसित भारत निर्माण का संकल्प मजबूत करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मंत्रियों रंजीत कुमार दास, यूजी ब्रह्म सहित कई विशिष्टजन उपस्थित थे।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश