Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री ने शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार एक बार फिर योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम इसका प्रमुख उदाहरण है, जिसने जनता का सरकार पर विश्वास मजबूत किया है।
कृषि मंत्री बुधवार को मांडर विधानसभा क्षेत्र के चान्हो प्रखंड अंतर्गत टांगर और लुंडरी पंचायत भवन में आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार और जनता के बीच मजबूत कड़ी बनकर काम कर रहे हैं, जिससे योजनाओं का लाभ तेजी से पात्र लोगों तक पहुंच रहा है।
उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से विरोधियों की परेशानियां बढ़ गई हैं और वे भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अफवाहों से दूर रहें और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।
मंत्री ने बताया कि अब लोगों को प्रमाणपत्र, जॉब कार्ड, आधार कार्ड और पेंशन जैसी सेवाओं के लिए प्रखंड कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि सरकार पंचायत स्तर पर ही ये सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि शिविरों में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ पा रहे हैं और सरकार के प्रति भरोसा बढ़ रहा है।
इस मौके पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि शिविर में मौके पर ही आवेदनों का निपटारा किया जा रहा है तथा लाभुकों को परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मोनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला परिषद सदस्य आदिल अजीम सहित कई अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar