किसानों के लिए खुशखबरी, पीएम-कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने बुधवार को किसानों को जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अंतर्गत सोलर पंप के अनुदान
पीएम-कुसुम योजना


मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने बुधवार को किसानों को जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के अंतर्गत सोलर पंप के अनुदान के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि 26 नवंबर से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन टोकन बुकिंग की जाएगी। इच्छुक किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर सोलर पंप बुक कर सकते हैं। जनपद में कुल 767 सोलर पंप का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 2 एचपी एसी/डीसी सरफेस 17 पंप, 2 एचपी एसी/डीसी सबमर्सिबल 74 पंप, 3 एचपी एसी/डीसी 426 पंप, 5 एचपी 96 पंप, 7.5 एचपी 58 पंप और 10 एचपी 96 पंप शामिल हैं।

किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5000 रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी। बुकिंग कन्फर्म होने के बाद चयनित किसानों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश प्राप्त होगा। निर्धारित समय में शेष राशि ऑनलाइन या बैंक शाखा में जमा कराना अनिवार्य है अन्यथा चयन रद्द हो जाएगा।

सोलर पंप पर 60 प्रतिशत अनुदान और 40 प्रतिशत किसान अंश राशि लागू है। पंप की क्षमता के अनुसार बोरिंग गहराई 22 फीट से 300 फीट तक निर्धारित है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द वेबसाइट पर जाकर टोकन जनरेट कर सोलर पंप बुकिंग करें ताकि अपने कृषि कार्य में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा