भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने जब्त किया ढाई करोड़ का सोना, तस्कर गिरफ्तार
कोलकाता, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर बंगाल स्थित किशनगंज सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोना तस्करी के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बीएसएफ की ओर से बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 नवम्बर को खुफिया सूचना के आधार पर किशनगंज क्षेत्
बरामद सोना


कोलकाता, 26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर बंगाल स्थित किशनगंज सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोना तस्करी के एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बीएसएफ की ओर से बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति के अनुसार 24 नवम्बर को खुफिया सूचना के आधार पर किशनगंज क्षेत्र में तैनात जवानों ने दाे भारतीय नागरिक को पकड़ा और उसके पास से 1963.72 ग्राम सोना तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए। जब्त सामान की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 करोड़ बताई गई है।

बीएसएफ ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान रतन बिश्रा (21) के रूप में हुई है वह उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वाल पोखर थाना क्षेत्र का निवासी है। वह बाड़ के आगे स्थित अपने खेत से लौटते समय सूखी टहनियों के बंडल में सोना छिपाकर ला रहा था। जांच के दौरान बंडल के अंदर सोना बरामद किया गया।

पूछताछ में रतन बिश्रा के आधार पर बीएसएफ ने दूसरी कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक अन्य व्यक्ति काे भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शख्स का नाम धनाजी नामदेव भुजे (34) है जो महाराष्ट्र के सांगली जिले का रहने वाला है। उसे किशनगंज के कैलटेक्स चौक से पकड़ा गया। दोनों आरोपितों को आगे की जांच के लिए डीआरआई, बहरामपुर, जिला मुर्शिदाबाद के हवाले कर दिया गया है।

बीएसएफ का कहना है कि पकड़ा गया सोना और तस्करों की गिरफ्तारी इस बड़े नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। खुफिया एजेंसियां लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थीं और बीएसएफ की त्वरित कार्रवाई से तस्करी श्रृंखला को बड़ा झटका लगा है। अधिकारियों का अनुमान है कि जांच आगे बढ़ने पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

पूर्वी कमान के विशेष डीजी बीएसएफ आईपीएस महेश कुमार अग्रवाल ने इस सफलता के लिए उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जवानों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि बीएसएफ की तस्करी और अवैध गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का प्रतीक है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भारत–बांग्लादेश सीमा पर तस्करी के विरुद्ध ऐसी निर्णायक कार्रवाई जारी रहेंगी।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर