Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जौनपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित जलालपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग चार किलो नाजायज़ गांजा बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक जलालपुर के नेतृत्व में हुई इस संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इस मामले में बुधवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मझगवां कला नहर–जलालपुर–केराकत मुख्य मार्ग पर देर रात छापेमारी की गई। यहां से पुलिस ने गुलाम रसूल (52) निवासी महिमापुर को 1125 ग्राम गांजा और खेलावन सरोज (55) निवासी ओईना को 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने पूरेव बैदा नहर पुलिया के पास से राजकुमार गौतम (59) निवासी बराई को 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजकुमार गौतम का नशीले पदार्थों से सम्बंधित आपराधिक इतिहास भी है और वह पहले से अभियुक्त है।
तीसरी कार्रवाई में पुलिस ने त्रिलोचन बाजार मोड़ के पास से नन्द लाल गौतम (59) निवासी रेहटी उसरहिया को 1 किलो 20 ग्राम नाजायज़ गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इनके विरुद्ध 431/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव