विधायक ने किया चार सड़कों का शिलान्यास, ग्रामीणों ने जताई खुशी
पश्चिमी सिंहभूम, 26 नवंबर (हि.स.)। जिला के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने चार महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की। स्‍थानीय लोग लंबे समय से जर्जर और अधूरी पड़ी सड़कों के कारण ग्रामीण परेशान थे। म
नोआमुंडी में चार महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास


पश्चिमी सिंहभूम, 26 नवंबर (हि.स.)। जिला के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकु ने चार महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की। स्‍थानीय लोग लंबे समय से जर्जर और अधूरी पड़ी सड़कों के कारण ग्रामीण परेशान थे।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नोआमुंडी चंपुआ पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग से रूतागुटु होते हुए सारबिल तक 1.8 किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया गया, जो पिछले 15 वर्षों से अधूरी पड़ी थी।

मौके पर विधायक ने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों की जीवनरेखा है और जनता की सेवा करना उनका प्रमुख कर्तव्य है।

इस दौरान डीएमएफटी मद से कदा जामदा पंचायत के ग्राम हुटुबसूड से बबलू चातर तक, दीरीबुरु पंचायत के बड़ा बालजोड़ी नंदूसाई मुख्य सड़क से कुदापी तक और कोटगढ़ पंचायत के ग्राम कातिकोड़ा बड़ाबांध से चांदनी चौक तक तीन अन्य पीसीसी सड़कों का भी शिलान्यास किया गया।

शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

विधायक ने कहा कि ये सड़कें सिर्फ निर्माण कार्य नहीं, बल्कि ग्रामीणों के विश्वास और विकास की नींव हैं। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक