उमरिया: जिले में पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से ई-केवाईसी दस्तावेज पंजीकृत
उमरिया, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले मे पहली बार और पहला दस्तावेज घर बैठे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ पंजीकृत, घर बैठे उपभोक्ता को मिली यह सुविधा, प्रदेश सरकार ने 2.0 आन लाइन रजिस्ट्री सुविधा तो शुरू कर दी थी, लेकिन लोगों
जिले में पहली बार हुआ वीडियो ई के वाय सी दस्तावेज हुआ पंजीकृत


उमरिया, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले मे पहली बार और पहला दस्तावेज घर बैठे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ पंजीकृत, घर बैठे उपभोक्ता को मिली यह सुविधा, प्रदेश सरकार ने 2.0 आन लाइन रजिस्ट्री सुविधा तो शुरू कर दी थी, लेकिन लोगों के मन में भय रहा कि हमारी रजिस्ट्री सफल होगी या नहीं। तरह-तरह की शंका लोगों के मन में रही कि कहीं हमारा पैसा तो नहीं डूब जायेगा, लेकिन सभी भ्रम को तोड़ते हुये जिले में पहला दस्तावेज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सफलता पूर्वक पंजीकृत हो गया।

बुधवार को सब रजिस्ट्रार आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 25 नवंबर को जिले का पहला वीडियो ई-केबाईसी आधारित दस्तावेज पंजीकृत हुआ है, जो पावर ऑफ़ अटार्नी था जो प्रिंसिपल था जिसने दिया वो श्रीमती रजनी गुप्ता थीं और जिनको पावर दिया वो उनके पति श्री आशुतोष गुप्ता रहे, जो वीडियो आधारित दस्तावेज था बिना कार्यालय में आये हुये, लिंक के माध्यम से दस्तावेज पंजीकृत हुआ है, सम्पदा 2.0 के माध्यम से यह बहुत अच्छी पहल है, घर बैठे लोगों को यह सुविधा मिल रही है, वीडियो कांफ्रेस आधारित दस्तावेज, अनुबंध और बंधक, यह तीन प्रकार अभी सुविधा के दायरे में है, यह जिले का पहला दस्तावेज है, लगातार जिला पंजीयक पंकज कोरी प्रयासरत हैं कि हर सेवा प्रदाता माह में कम से कम एक दस्तावेज पंजीकृत करवाए, वहीं बताये कि यह एक सरल और अच्छी प्रक्रिया है, इससे लोगों को बिना कार्यालय के चक़्कर लगाये सुविधा मिल रही है वहीं इसके लिये अलग से कोई शुल्क भी नहीं है।

गौरतलब है कि जिले में यह सुविधा प्रारम्भ होने से जिले भर नहीं देश विदेश में कहीं भी बैठ कर कोई भी वीडियो कंन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी