76 सालों से संविधान बराबरी, आज़ादी और सामाजिक न्याय की एक मिसाल रहा है-उपराज्यपाल
जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि 76 सालों से संविधान बराबरी, आज़ादी और सामाजिक न्याय की एक मिसाल रहा है और इस महान देश के नागरिकों के लिए एक मार्गदर्शक रहा है। उपराज्यपाल जम्मू में संविधान दिवस समारोह में बोल रहे
76 सालों से संविधान बराबरी, आज़ादी और सामाजिक न्याय की एक मिसाल रहा है-उपराज्यपाल


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि 76 सालों से संविधान बराबरी, आज़ादी और सामाजिक न्याय की एक मिसाल रहा है और इस महान देश के नागरिकों के लिए एक मार्गदर्शक रहा है।

उपराज्यपाल जम्मू में संविधान दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने ‘संविधान की प्रस्तावना’ पढ़ी और भारत के संविधान के संस्थापकों और आर्किटेक्ट को श्रद्धांजलि दी। अपने भाषण में उपराज्यपाल ने पॉलिसी बनाने वालों, अधिकारियों से संविधान के मूल्यों को बनाए रखने और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने और उन्हें बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने को कहा।

उपराज्यपाल ने कहा कि हमारा संविधान पूजनीय है जिसने भारत की तरक्की का रास्ता बनाया है। हमें देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है। हमें समाज में आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान की भावना पैदा करनी होगी और भारत को ताकतवर और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर तरीके और रिसोर्स का इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा कि 67 साल के लंबे इंतज़ार के बाद 2019 में संविधान के नियम जम्मू-कश्मीर पर पूरी तरह लागू हुए जिससे भेदभाव और अन्याय का राज खत्म हुआ।

उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए बराबरी, सामाजिक और आर्थिक न्याय के आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है। उपराज्यपाल ने कहा कि पहले दिन से ही जम्मू-कश्मीर में उनका मिशन हमारे नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना, भेदभाव और अन्याय को मिटाना, आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना था कि केंद्रीय योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले तबके तक पहुंचे।

जो लोग कहते हैं कि पिछले 5 वर्षों में क्या हासिल हुआ। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अलगाववादियों को पुरस्कृत करने और देशभक्तों को प्रताड़ित करने की प्रथा पूरी तरह से बंद हो गई है। उपराज्यपाल ने कहा कि संविधान के सभी प्रावधानों को लागू करके माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के प्रत्येक भाई-बहनों के लिए सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा सुनिश्चित की है।

संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यूटी-स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग द्वारा कानून, न्याय और संसदीय मामलों के विभाग के सहयोग से किया गया था।माननीय अध्यक्ष जम्मू और कश्मीर विधानसभा अब्दुल रहीम राथर; अतिरिक्त मुख्य सचिव जल शक्ति शालीन काबरा; डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार; आईजीपी जम्मू भीम सेन टूटी; सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ जस्टिस एंड पार्लियामेंट्री अफेयर्स अचल सेठी, सीनियर अधिकारी, जाने-माने नागरिक और बड़ी संख्या में युवा संविधान दिवस समारोह में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह