सड़क निर्माण की मांग पर जिलाधिकारी ने गठित की कमेटी
उरई, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में माधौगढ़ तहसील परिसर में बुधवार को कुछ किसान पहुंचे। वे रुद्रपुरा-ारामपुरा सम्पर्क मार्ग की खराब सड़क निर्माण की मांग करने पहुंचे थे। किसानों के अनुसार वे काफी देर तक चैंबर के बाहर इंतजार करते रहे
डीएम राजेश कुमार पांडे


उरई, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में माधौगढ़ तहसील परिसर में बुधवार को कुछ किसान पहुंचे। वे रुद्रपुरा-ारामपुरा सम्पर्क मार्ग की खराब सड़क निर्माण की मांग करने पहुंचे थे। किसानों के अनुसार वे काफी देर तक चैंबर के बाहर इंतजार करते रहे लेकिन एसडीएम बाहर नहीं आए। इससे नाराज़ ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम कार्यालय के दरवाजे बंद करा दिए गए। शिकायत दर्ज न होने से किसान मायूस होकर वापस लौट गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला माधौगढ़ तहसील परिसर का है। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा