किसानों को केंद्र में धान बेचने में नहीं होनी चाहिए किसी प्रकार की परेशानी : कलेक्टर
पात्र किसानों से गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी करने हेतु केंद्र प्रबंधक को किया निर्देशित
किसानों को केंद्र में धान बेचने में नही होनी चाहिए किसी प्रकार की परेशानी - कलेक्टर


कलेक्टर ने पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के धान खरीद केन्द्र बिंझरा का किया निरीक्षण

कोरबा 26 नवम्बर (हि. स.)। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज बुधवार को विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के आदिम जाति सहकारी मर्यादित धान खरीद केन्द्र बिंझरा का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने उर्पाजन केन्द्र में पंजीकृत किसानों की संख्या, जारी टोकन, अब तक हुए धान खरीद, राशि भुगतान एवं केंद्र में उपलब्ध बारदानों के सम्बंध में प्रबंधक से जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में धान भंडारण, स्टैकिंग व्यवस्था का भी अवलोकन करते हुए नए-पुराने बारदाना की उपलब्धता, बारदाना की गुणवत्ता सहित नमी परीक्षण यंत्र, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन, चौकीदार की व्यवस्था, सतत निगरानी हेतु सीसीटीवी की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने धान विक्रय करने वाले किसानों को भुगतान में किसी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए उनके खाते में त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर वसंत ने केंद्र प्रभारी को केंद्र में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने एवं पात्र किसानों से गुणवत्तापूर्ण धान खरीद करने हेतु निर्देशित किया साथ ही धान खरीदी की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि मूल किसानों को धान बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो और केंद्र में अवैध धान की खरीद बिल्कुल न की जाए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी