डोरंडा कॉलेज बम विस्फोट की घटना निंदनीय : अजय राय
रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने राजधानी रांची स्थित डोरंडा कॉलेज परिसर में बीते मंगलवार दोपहर हुए बम विस्फोट की घटना की कड़ी निंदा की है। बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि डोरंडा कॉलेज जैसा
अजय राय की फाइल फोटो


रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने राजधानी रांची स्थित डोरंडा कॉलेज परिसर में बीते मंगलवार दोपहर हुए बम विस्फोट की घटना की कड़ी निंदा की है।

बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि डोरंडा कॉलेज जैसा प्रतिष्ठित और संवेदनशील शैक्षणिक संस्थान अगर इस प्रकार की घटना का केंद्र बनता है, तो यह न केवल छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि प्रदेश की संपूर्ण शिक्षा व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की गंभीर विफलता को भी दर्शाता है।

उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार से इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन कर निष्पक्ष जांच करा ने की मांग की।

अजय राय ने कहा कि सौभाग्य से विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह घटना बच्चों की सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं छात्रों और अभिभावकों में भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न करती हैं। इसलिए कॉलेजों एवं शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर फुटेज सुरक्षित रखने, नियमित सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य करने और इस घटना में शामिल सभी शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar