दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन
फतेहपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय बिलंदा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सरस्वती
प्रतियोगिता का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल


फतेहपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय बिलंदा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश कटियार ने बताया कि कुल 10 प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बालक दौड़ 100 मीटर में चमन प्रथम कम्पोजिट विद्यालय बिलंदा, ऋषभ द्वितीय प्राथमिक विद्यालय सराय सईद खां, आदित्य तृतीय प्राथमिक विद्यालय एकारी सेकंड, सुलेख प्रतियोगिता में आदित्य प्रथम प्राथमिक विद्यालय एकारी हस्वा शिवांशु द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय अलादातपुर शिवानी तृतीय, कम्पोजिट विद्यालय मिश्रमाऊ कुल 10 प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरुस्कृत किया गया।

सभी प्रतियोगिताएं खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कटियार की देखरेख में संपन्न हुई। भाग लेने वाले सभी बच्चों को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया व लंच पैकेट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर स्पेशल ऐजुकेटर आशुतोष मिश्रा, हृदयशंकर मिश्रा, दशरथ सैनी, अनिल तिवारी, विनोद, महेंद्र, कम्पोजिट विद्यालय बिलंदा की प्रधानाध्यापक हेमलता एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थिति रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार