Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। विन्ध्याचल मंडल के मंडलायुक्त राजेश प्रकाश ने बुधवार को तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम विजयपुर स्थित निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल भवन के प्रत्येक कक्ष, ऑपरेशन थियेटर, शौचालय सहित सभी हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्ता की जांच की। मंडलायुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया कि अस्पताल भवन को किसी भी स्थिति में दिसंबर माह के अंत तक पूर्ण कर दिया जाए, ताकि निर्धारित समय में हैंडओवर प्रक्रिया पूरी कर अस्पताल का संचालन शुरू किया जा सके।
कार्यदायी संस्था ने बताया कि यह परियोजना वर्ष 2010 में 3.24 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुई थी, लेकिन एसआईटी जांच समेत अन्य कारणों से कार्य समय से आगे बढ़ता गया। संशोधित लागत 7.34 करोड़ होने के बाद वर्तमान में 88.3 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और अब तक 5.5 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। संस्था ने आश्वस्त किया कि दिसंबर के अंत तक पूरा भवन तैयार कर हैंडओवर कर दिया जाएगा।
मंडलायुक्त ने अस्पताल परिसर में बन रहे आवासीय भवनों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मजदूरों और कारीगरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। एमओआईसी आवास के अलावा दो ब्लॉकों में 6-6 टाइप-3 आवासों का निर्माण भी चल रहा है। उन्होंने खिड़की, दरवाजे, शौचालय आदि में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के विशेष निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा