Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कांग्रेस भवन में मंच संचालन के मुद्दे पर भिड़े थे दोनों जिला अध्यक्ष
हिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के दौरान मंच संचालन के
लिए उलझने वाले कांग्रेस के दोनों जिला अध्यक्षों द्वारा माफी मांग लिए जाने का समाचार
है। चर्चा है कि दोनों अनुशासनात्मक कार्रवाई के डर से संगठन से माफी मांगकर पिंड
छुड़वाया है। हाल ही में हरियाणा कांग्रेस अनुशासन समिति ने दोनों जिला अध्यक्षों को
नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा था।
बताया जा रहा है कि दोनों जिला अध्यक्षों ने अनुशासन समिति को दिए नोटिस के
जवाब में माफी मांगते हुए भविष्य में ऐसा न करने, अनुशासन में रहने व पार्टी हित में
काम करने की बात कही। अनुशासन समिति के चेयरमैन धर्मपाल मलिक ने बुधवार काे कहा कि दोनों जिलाध्यक्षों
के माफी मांगने के बाद यह मामला यहीं खत्म हो गया है, दोनों नेताओं ने भविष्य में ऐसा
ना होने की बात दोहराई है। मलिक के अनुसार दोनों नेताओं को कहा गया है कि पार्टी हित
में अनुशासन बनाए रखे।
मामले के अनुसार कांग्रेस पार्टी की ओर से 18 नवंबर को किए गए वोट चोर गद्दी
छोड़ अभियान के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया व शहरी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग
मंच संचालन करने के मसले पर भिड़ गए थे। मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह
और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के सामने यह पूरा वाक्या हुआ। मंच संचालन शहरी जिला अध्यक्ष
बजरंग दास गर्ग करना चाहते थे, लेकिन ग्रामीण जिलाध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने उन्हें
रोकते हुए कहा कि मैंने ऊपर से परमिशन ले रखी है। बजरंग गर्ग ने माइक अपनी तरफ करने
की कोशिश की, लेकिन बृजलाल ने इसे अपनी तरफ कर दिया। मंच पर ही दोनों नेता आपस में
भिड़ते दिखे, तभी हांसी से कांग्रेस उम्मीदवार रहे राहुल मक्कड़ मौके पर पहुंचे और मामला
शांत कराया था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर