Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ग्राम्य विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन
लखनऊ,26 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर बुधवार काे ग्राम्य विकास विभाग के कान्फ्रेस हाल में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम्य विकास विभाग आयुक्त जी.एस. प्रियदर्शी ने की।
आयोजित समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य के सापेक्ष कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई एवं लक्ष्य पूर्ण एवं अपूर्ण होने की स्थिति में संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने एवं तीव्र गति से कार्यों के निष्पादन के लिए आदेशित किया गया। बैठक में आयुक्त प्रियदर्शी ने विभागों को ग्रामों में रूके हुए समस्त कार्यों को अविलंब पूर्ण करने, बजट एव लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने महिला कल्याण विभाग के आये प्रतिनिधि से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को आवास, ऋण उपलब्ध कराने एवं उन्हें राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ने के लिए विशेष आग्रह किया जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। समीक्षा बैठक में जल निगम, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, खाद्य एवं रसद, सिंचाई, लोनिवि, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, यूपी स्टेट एग्रो, कृषि, महिला कल्याण, एवं यूवा कल्याण जैसे विभागों ने कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में मनरेगा अपर आयुक्त अमनदीप डूली समेत कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन