Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 26 नवंबर (हि.स.)।गौरबगढ़ा नंदलाली मुख्य मार्ग में अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने से घायल सत्तर गांव निवासी डाटा ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार की इलाज के दौरान मौत पर भाकपा माले ने गहरा दुःख प्रकट किया और जिला में लगातर बढ़ते गोलीबारी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर पुलिस-प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की।
माले नेता सह आरवाइए राष्ट्रीय पार्षद कुंदन यादव, खेग्रामस राष्ट्रीय पार्षद विक्की राम, माले जिला कमिटी सदस्य अशोक कुमार सुमन ने कहा कि चुनाव खत्म होते ही जिले में गोलीबारी, हत्या व अन्य अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। बीते दिनों जिले में तीन लोगों क्रमशः आलू व्यापारी गौतम कुमार, सत्तर के मो. अजीम और डाटा ऑपरेट मृत्युंजय कुमार को अपराधियों के द्वारा गोली मार देने से आम लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है। पुलिस का इक़बाल खत्म हो गया है।भाकपा माले पुलिस प्रशासन और सरकार से मांग करती है कि डाटा ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार के हत्यारे को सात दिनों के अंदर गिरफ्तार करें।
पीड़ित परिवार को 50लाख रूपया मुआवजा,सरकारी नौकरी और बच्चों को पढ़ाई का व्यवस्था करें और सत्तर के मो. अज़ीम और आलू व्यापारी गोली कांड में शामिल अपराधियों की तत्काल गिरफ़्तार करने की मांग की। अगर कारवाई नहीं हुई तो भाकपा माले पुरे जिले में विरोध प्रदर्शन करेगी।माले ने पुलिस अधीक्षक से पुरे जिले में पुलिस गश्ती अभियान तेज करने की भी अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार