Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


चंपावत, 26 नवंबर (हि.स.)। शिक्षा के डिजिटलीकरण और आधुनिक शिक्षण तकनीकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट-चंपावत में पाँच दिवसीय “दीक्षा-ई कंटेंट मैपिंग एवं रिव्यू” प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ है। इस कार्यशाला का मुख्य लक्ष्य विद्यालयी शिक्षकों को डिजिटल सामग्री निर्माण, समीक्षा और तकनीक-आधारित शिक्षण पद्धतियों में कुशल बनाना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल मिश्रा ने किया। प्रशिक्षण समन्वयक लता आर्या ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में दीक्षा प्लेटफॉर्म के उन्नत उपयोग, कक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक अनुप्रयोग, ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेज की समझ और कक्षा 6 से 8 तक के सामाजिक विज्ञान विषयों में ई-कंटेंट मैपिंग व समीक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एनसीईआरटी के नवीनतम पाठ्यक्रम परिवर्तनों के अनुरूप सामग्री की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्य संदर्भदाता शंकर सिंह अधिकारी और विजय कुमार ने गतिविधि-आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को नवीनतम तकनीक, डिजिटल उपकरण और शिक्षण नवाचारों से परिचित कराया। प्रतिभागी शिक्षक इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं, जिससे उनके व्यावसायिक कौशल में वृद्धि होने की उम्मीद है।
यह कार्यशाला 29 नवंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें चंपावत जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में संस्थान के संकाय सदस्य और अधिकारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी