कोरबा सीईओ जिला पंचायत ने संविधान की प्रस्तावना का कराया सामूहिक पाठन
कोरबा, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग द्वारा अधिकारी,कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठन कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी अधिकारियों एवं
कोरबा सीईओ जिला पंचायत ने संविधान की प्रस्तावना का कराया सामूहिक पाठन


कोरबा सीईओ जिला पंचायत ने संविधान की प्रस्तावना का कराया सामूहिक पाठन


कोरबा, 26 नवंबर (हि.स.)। संविधान दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग द्वारा अधिकारी,कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठन कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान के महत्व, उसके मूल आदर्शों एवं मूल्यों से अवगत कराना रहा।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री नाग ने कहा कि भारतीय संविधान हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है, जो प्रत्येक नागरिक को न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का अधिकार देता है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संविधान में निहित मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की उद्देशिका का पाठ कर उसके आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर जिला पंचायत के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी