Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा, 26 नवंबर (हि. स.)। जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ,मनरेगा अंतर्गत निर्मित अमृत सरोवर स्थलों पर 26 नवंबर को संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका व प्रस्तावना का सामूहिक पाठन किया गया तथा ग्रामीणों ने जल संरक्षण की शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश कुमार नाग के मार्गदर्शन में जिले के समस्त अमृत सरोवर स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में दूरस्थ वनांचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा स्थित अमृत सरोवर पर विशेष आयोजन हुआ,जहां सीईओ जनपद पंचायत कोरबा खगेश निर्मलकर ने मनरेगा श्रमिकों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं व छात्रों को संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय ने एक प्रण–जल संरक्षण की सामूहिक शपथ ली। इसके साथ ही अमृत सरोवर की साफ-सफाई हेतु श्रमदान किया गया। ग्रामीणों के द्वारा अमृत सरोवर के तट पर पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए निबंध लेखन, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर संविधान के आदर्शों की जानकारी दी गई।
इस विशेष आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को संविधान के प्रति जागरूक करना तथा उनके अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के महत्व से अवगत कराना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ से हुई, जिसमें संविधान के मूल्यों— मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व—के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई।
कार्यक्रम में मनरेगा श्रमिक, स्व-सहायता समूह की महिलाएं, आजीविका दीदियां, अमृत सरोवर उपयोगकर्ता समूह, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण व छात्र उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी