Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


कोरबा /जांजगीर-चांपा, 26 नवम्बर (हि.स.)। जिले में संविधान दिवस के अवसर पर आज बुधवार को सभी अमृत सरोवर स्थलों पर विविध कार्यक्रमों के साथ संविधान दिवस मनाया गया और भारत का संविधान की उद्देशिका का वाचन और जल संरक्षण की ली शपथ ली गई।
कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन तथा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रमों में मनरेगा श्रमिकों, स्व-सहायता समूहों और स्वसहायता समूह की दीदियों, युवाओं, स्कूली व कॉलेज विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर में आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के वाचन से की गई। इसके बाद मौलिक अधिकारों एवं नागरिक कर्तव्यों पर चर्चा, जल संरक्षण और सरोवर सुरक्षा की शपथ, सांस्कृतिक गतिविधियाँ तथा अमृत सरोवर की सफाई, गाद निकालने और पौधारोपण की गतिविधियाँ आयोजित की गई। अमृत सरोवर तट पर श्रमदान और पौधारोपण किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी