Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अजमेर, 26 नवम्बर (हि.स.)। संविधान दिवस के उपलक्ष में मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा संविधान की शपथ दिलाई गई जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति देते हुए मंडल कार्यालय के पोर्च में शपथ ली।
26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने औपचारिक रूप से संविधान को अपनाया था इसी ऐतिहासिक दिन की स्मृति में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ संविधान की उद्देशिका का पाठ किया। इस दौरान सभी ने संविधान के मूलभूत आदर्शों का पालन करने और राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष