Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


ग्वालियर, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने बुधवार को सिटी सेंटर स्थित दून स्कूल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम के टीसी सहित अन्य मैदानी कर्मचारी ऐसे मतदाताओं का पता लगाने में मदद करें, जो बीएलओ को नहीं मिल पाए हैं। ऐसी सभी मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे शेष गणना पत्रक डिजिटाइज्ड कराए जा सकें। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय भी उनके साथ थे।
कलेक्टर ने इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रीय आवासीय सोसायटी के पदाधिकारियों से भी कहा कि वे एसआईआर कार्य में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि आप सब के क्षेत्र के जिन मतदाताओं ने अभी तक गणना पत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध नहीं कराए हैं, उन्हें बताएं कि गणना पत्रक जमा नहीं किए तो आप के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने सभी बीएलओ को प्रोत्साहित किया। साथ ही स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय महत्व के एसआईआर कार्य में संलग्न बीएलओ का सम्मान व सहयोग करें। नगर निगम के अपर आयुक्त प्रदीप सिंह तोमर व मुनीष सिकरवार भी उपस्थित थे।
एसआईआर एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को सिखाई गणना पत्रक भरने की बारीकियांइधर, महाविद्यालयीन विद्यार्थी एसआईआर के तहत स्वयं अपना गणना पत्रक भर सकें। साथ ही वर्ष 2003 की सूची में अपने माता-पिता व रिश्तेदारों का नाम खोजकर ईएफ डिजिटाइज्ड कर सकें, इस उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की पहल पर महाविद्यालयों में विशेष उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सत्र जारी हैं। इस क्रम में बुधवार को एमिटी यूनिवर्सिटी में एसआईआर पर उन्मुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एसबी ओझा ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग, ईएफ (गणना पत्रक) भरने एवं उसे ऑनलाइन डिजिटाइज्ड करने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई। प्रशिक्षण सत्र में मौजूद महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रशिक्षण को उपयोगी बताया और कहा कि अब हम अपने फॉर्म तो ऑनलाइन भरेंगे ही, साथ ही अपने परिजनों के फॉर्म डिजिटाइज्ड कराने में भी मदद करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर