कलेक्टर ने किया बड़ांजी धान खरीद केंद्र का किया औचक निरीक्षण, किसानों से की चर्चा
जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। राज्य शासन की मंशानुसार धान उपार्जन व्यवस्था में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर हरिस एस ने बुधवार को बड़ांजी स्थित धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर खरीद
कलेक्टर ने किया बड़ांजी धान खरीदी केंद्र का किया औचक निरीक्षण


जगदलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। राज्य शासन की मंशानुसार धान उपार्जन व्यवस्था में पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कलेक्टर हरिस एस ने बुधवार को बड़ांजी स्थित धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया । कलेक्टर ने मौके पर पहुंचकर खरीद केंद्र की संपूर्ण व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया, जिसमें बारदानों की उपलब्धता, नमी मापन की प्रक्रिया और धान के व्यवस्थित भंडारण की स्थिति शामिल थी।

कलेक्टर हरिस एस ने निरीक्षण के दौरान केंद्र पर अपनी उपज बेचने के लिए आए किसानों से सीधी और आत्मीय बातचीत की। उन्होंने किसानों से बात-चीत कर उनकी समस्याएं पूछी और यह जानने का प्रयास किया, साथ ही किसानों से भुगतान की स्थिति और खरीद की गति के संबंध में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने मौके पर मौजूद केंद्र प्रभारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद कार्य में तेजी और पूरी पारदर्शिता लाई जाए, ताकि किसान अपनी उपज आसानी से बेच सकें और उन्हें समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके। इस दौरान तहसीलदार कैलाश पोयाम, सीईओ जनपद पंचायत धनेश्वर पाण्डेय और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे