हिसार की बेटियों ने अस्मिता लीग रग्बी में जीते मेडल
18 वर्ष लड़कियों में कैप्टन संध्या व मीतू की टीम ने अर्जित किया पहला स्थानहिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बुटाना (सोनीपत) में हुई अस्मिता लीग रग्बी में हिसार की बेटियों ने अपने खेल
टीम को ट्रॉफी देते मुख्यातिथि।


18 वर्ष लड़कियों में कैप्टन संध्या व मीतू की टीम ने अर्जित किया पहला स्थानहिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बुटाना (सोनीपत) में हुई अस्मिता लीग रग्बी में हिसार की बेटियों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अलग अलग आयु वर्ग में मेडल जीते। इसमें सीनियर वर्ग में कैप्टन ज्योति ओर सरिती की अगुवाई में हिसार की टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया।उम्र 18 वर्ष लड़कियों में कैप्टन संध्या और मीतू की टीम ने पहला स्थान ओर इसी ग्रुप में इंदु ओर रिया की कप्तानी में एसडी स्पोर्ट्स स्कूल (ढाणा) ने दूसरा, अंडर-15 में ममता, इशिका एसडी स्पोर्ट्स स्कूल ढाणा ने दूसरा स्थान और उम्र 12 वर्ष में यशस्वी, सोहिनी ने भी एसडी स्पोर्ट्स स्कूल ढाणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। हिसार रग्बी एसोसिएशन के सचिव राजू कनोह ने बुधवार को बताया कि विगत वर्षों में नरेंद्र सिंह मोर के कार्यकाल और उनकी समस्त टीम की बदौलत हरियाणा में रग्बी खेल दिन प्रतिदिन प्रफुल्लित हो रहा है। हिसार रग्बी एसोसिएशन को पिछली साल लगातार दो स्टेट चैंपियनशिप ओर कैंप दिया गया जिसकी बदौलत आज हिसार के खिलाड़ियों ने हरियाणा में अपना वर्चस्व बनाया।इस उपलब्धि पर हिसार रग्बी एसोसिएशन के चेयरमैन मास्टर बिजेंद्र पंघलिया, अध्यक्ष प्रवीण उड़ान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश वर्मा, उपाध्यक्ष सुनील गुराना, कोषाध्यक्ष नीरज वर्मा, वरिष्ठ सह सचिव मनिक जागलान, टीम कोच अमरजीत बूरा, खुश्बू, मास्टर कुलदीप और अमित आदि ने भी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विजेता खिलाड़ियों को भाजपा नेता प्रदीप सांगवान, जनता विद्या भवन संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह सांगवान, हरियाणा रग्बी के महासचिव नरेंद्र सिंह मोर, पानीपत रग्बी एसोसिएशन की अध्यक्षा बबीता सिंह, जनता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य मंजीत सिंह जनता स्कूल के प्राचार्य मनोज सांगवान ने पदक, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर