Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंपावत, 26 नवंबर (हि.स.)। चम्पावत में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने जिला प्रशासन के सहयोग से एक उपभोक्ता जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुरक्षित, प्रमाणित और मानकयुक्त उत्पादों के उपयोग के प्रति जागरूक करना है।
अभियान के तहत, जिला प्रशासन और बीआईएस ने नागरिकों से खरीदारी करते समय उत्पादों पर अनिवार्य मानक चिह्न जैसे आईएसआई मार्क (सीमेंट, हेलमेट, विद्युत उपकरण), सीआरएस मार्क (मोबाइल, लैपटॉप, टीवी) और हॉलमार्क (सोने-चाँदी के आभूषण) की जांच करने की अपील की है। उपभोक्ताओं को नकली, अप्रमाणित या गैर-मानक उत्पादों से सावधान रहने की सलाह भी दी गई है।
यदि बाजार में कोई संदिग्ध या अप्रमाणित उत्पाद पाया जाता है, तो उपभोक्ता बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए उत्पाद की फोटो, बिल या अन्य संबंधित विवरण अपलोड किए जा सकते हैं, जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से मानकयुक्त उत्पाद अपनाने, सुरक्षित और जागरूक खरीदारी करने तथा गुणवत्ता को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। इस अभियान में दुकानदारों और उपभोक्ताओं दोनों को प्रशिक्षित कर गुणवत्ता और सुरक्षा संबंधी आदतों को विकसित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी