Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 26 नवंबर (हि.स.)। औरैया जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर चलती कार का पहिया निकल गया। सड़क हादसे में कार सवार कारोबारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी परिवार को दी।
कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मृतक की पहचान इटावा जिले के रामनगर नई बस्ती निवासी विनीत कुमार (37) के रूप में हुई है। वह नोएडा में ऑटो मोबाइल का कारोबार और रेडिमेड सप्लाई का काम करता था। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले विनीत की पत्नी प्रीति अपने बच्चों साक्षी और दिव्यांश के साथ रसूलपुर कलां आई थी। बुधवार दोपहर को वह कार से पत्नी और बच्चों को लेने के लिए ससुराल आ रहा था। मोहारी गांव के सामने ओवरब्रिज की उतराई पर कार का पिछला हब अचानक टूट गया। हब टूटते ही पीछे का पहिया कार से अलग होकर दूर खेतों की ओर चला गया। नियंत्रण खोने से कार हाईवे पर कई मीटर तक घिसटती हुई जाकर पलट गई। वहीं, विनीत कार की खिड़की से उछलकर सड़क पर जा गिरा, जहां संभवतः किसी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। इधर पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है। --------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार