Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 26 नवम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल भाजपा ने बुधवार को कूचबिहार जिले के चांगराबांधा में प्रस्तावित रैली की अनुमति अस्वीकार किए जाने के बाद जलपाईगुड़ी सर्किट बेंच और कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। यह क्षेत्र इंडो–बांग्लादेश सीमा के निकट स्थित एक संवेदनशील नगर है।
पार्टी ने याचिका में बताया कि कूचबिहार जिला पुलिस ने रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद न्यायिक हस्तक्षेप की मांग की गई है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी इस रैली का नेतृत्व करने वाले हैं, जिसे “परिवर्तन संकल्प यात्रा” नाम दिया गया है। यह कार्यक्रम 29 नवम्बर को प्रस्तावित है।
जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से दायर रिट याचिका को अदालत ने स्वीकार कर लिया है और इस पर सुनवाई गुरुवार या शुक्रवार को हो सकती है। कूचबिहार भाजपा नेतृत्व का कहना है कि उन्होंने मेखलीगंज थाने में रैली की अनुमति के लिए समय रहते लिखित आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने न अनुमति दी और न ही आवेदन की प्राप्ति रसीद दी।
स्थानीय भाजपा नेता दोधिराम रॉय ने आरोप लगाया कि चूंकि यह यात्रा विपक्ष के नेता की अगुवाई में होने वाली है, इसलिए पुलिस ने जानबूझकर अनुमति नहीं दी। उनका कहना है कि राज्यभर में विपक्ष के नेता की अगुवाई वाली रैलियों को अनुमति देने में पुलिस हमेशा रोड़ा अटकाती है और हर बार अदालत जाना पड़ता है। उन्होंने विश्वास जताया कि “परिवर्तन संकल्प यात्रा” के लिए भी न्यायालय से अनुमति मिल जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर