Enter your Email Address to subscribe to our newsletters





हरदोई,26 नवम्बर (हि. स.)। श्री बाबूराम त्रिवेदी सरस्वती शिशु मंदिर अलीपुर हरदोई में बुधवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा भारत के विकास में महिलाओं का योगदान विशेष रहा है। आदिकाल से आज तक महिलाओं ने चुनौतियों का सामना किया है, देश के उत्थान के लिए अपना योगदान दिया हमें अपनी समर्थ को समझना होगा। महिलाओं के सामने उचित अवसर हैं विकसित देश में महिलाओं का योगदान रहा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वयं सहायता समूह आदि महिलाओं के लिए मुहिम चलाई जा रही है। बेटे बेटियों को संस्कार युक्त शिक्षा दीजिए और स्वदेशी अपनाओ तभी आत्मनिर्भर भारत बनेगा।
क्षेत्रीय सप्तशक्ति संगम संयोजिका निधि देवी ने पर्यावरण संरक्षण पर पांच परिवर्तन की बात कहते हुए कहा कि हमें अपनी परंपराओं को बनाए रखना हैं । पशु पक्षियों के प्रति अच्छा भाव रखना हैं । भारतीय संस्कृति हमें समन्वय सिखाती है पर्यावरण चेतना विकसित हो इसके लिए हमें प्रयास करना है , हमें अपनी नदियों को साफ एवं स्वच्छ रखना है ऊर्जा की बचत करें यदि हम मात्र शक्तियां सजक हों तो हमारा भारत एक शक्तिशाली देश बन सकता है। राष्ट्र को आगे बढ़ाने में महिलाओं का विशेष योगदान है ।
कार्यक्रम में मंत्री ने सीमा कुमारी, अनुराधा मिश्रा, अदिती गौड , कृष्णा रस्तोगी, रीता गुप्ता, मनीषा देवी मिश्रा आदि को सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रेमावती ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना होगा। अंत में बच्चों की झांकियां के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका या कार्यक्रम के संचालन के रूप में पूर्णिमा त्रिवेदी ने कुशलता पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया । 43 गांवों की 567 महिलाओं ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना