दुर्घटना में मृत च्यांगडोबा हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक चिन्मय कोणार
बांकुड़ा, 26 नवम्बर (हि.स.) । बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर में बुधवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में च्यांगडोबा हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक और जयपुर ब्लॉक तृणमूल माध्यमिक शिक्षा सेल के अध्यक्ष चिन्मय कोणार की मौत हो गई। घटना से इलाके
हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक चिन्मय कोणार का वाहन


दुर्घटना में मौत च्यांगडोबा हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक चिन्मय कोणार।


दुर्घटना में मृत च्यांगडोबा हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक चिन्मय कोणार।


बांकुड़ा, 26 नवम्बर (हि.स.) । बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर में बुधवार दोपहर को एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में च्यांगडोबा हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक और जयपुर ब्लॉक तृणमूल माध्यमिक शिक्षा सेल के अध्यक्ष चिन्मय कोणार की मौत हो गई। घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही समय पहले तारकेश्वर से नाकाइदुरी की ओर जा रही छह चक्के वाली एक लोरी ने जयपुर की दिशा से आ रही एक बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही बाइक सवार चिन्मय कोणार की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत लोरी को रोककर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को खबर दी। घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोरी सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया।

बाइक पर सवार चिन्मय कोणार स्कूल से घर लौट रहे थे। उनकी असामयिक मृत्यु से विद्यालय परिसर और स्थानीय लोगों में शोक का माहौल है। मृतक क्षेत्र में एक लोकप्रिय और सक्रिय शिक्षाविद के रूप में जाने जाते थे।

प्राथमिक पूछताछ में लोरी चालक ने स्वीकार किया है कि वह दुर्घटना के समय नशे में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता