कोरबा : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु बीएलओ सम्मानित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया प्रशंसा पत्र प्रदान
कोरबा : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु बीएलओ सम्मानित


कोरबा : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु बीएलओ सम्मानित


कोरबा, 26 नवम्बर (हि. स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक गणना पत्रक वितरण एवं डिजिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आज बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा द्वारा सम्मानित किया गया।

विधानसभा क्षेत्र 22 - कटघोरा के मतदान केंद्र अमरपुर, तेलसरा और कोरबी के बीएलओ संदीप कुमार जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद देवांगन और इन्द्र कुमार कौशिक को शतप्रतिशत गणना पत्रक वितरण एवं डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 23 - पाली-तानाखार के मतदान केंद्र कुदरीकला, जाम बहार, बापापुती, कोठीखर्रा, हाथीबाड़ी और मादन के बीएलओ बालकृष्ण गुप्ता, संजय कुमार जायसवाल, साधना, नरेश कुमार साहू, ममता कंवर एवं सुशील कुमार शर्मा को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की मजबूत कड़ी हैं और उनके परिश्रम से ही मतदाता सूची का अद्यतन कार्य प्रभावी एवं सटीक रूप से संपन्न हो पाता है। उन्होंने सभी सम्मानित बीएलओ की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की सक्रियता और निष्ठा बनाए रखने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी