बरेली के इज्जतनगर में चार अवैध कॉलोनियाें पर चला बुलडाेजर
बरेली, 26 नवंबर (हि.स.) । बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करादिया। ग्राम खजुरिया में बिना अनुमोदन काटी जा रही कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलने से अव
इज्जतनगर क्षेत्र में बिना स्वीकृति विकसित की जा रही कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलाता प्राधिकरण।


बरेली, 26 नवंबर (हि.स.) । बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने बुधवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करादिया। ग्राम खजुरिया में बिना अनुमोदन काटी जा रही कॉलोनियों पर बुलडोज़र चलने से अवैध डेवलपर्स में हड़कंप मचा रहा।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने बताया कि सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता संदीप कुमार और प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराया। जानकारी के अनुसार, सिराज और नूर हसन ने चार बीघा, सचिन सक्सेना और मोहम्मद तौफीक ने 20 बीघा, अतीक मुल्ला ने पांच बीघा तथा पवन शर्मा ने आठ बीघा क्षेत्र में बिना मानचित्र स्वीकृति के प्लॉटिंग, सड़क और बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण कर रहे थे। प्राधिकरण की अनुमति के बिना तेजी से विकास कार्य किए जा रहे थे।

बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा, प्राधिकरण शहर में किसी भी प्रकार के अवैध विकास को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। बिना मानचित्र स्वीकृति के की गई प्लॉटिंग या निर्माण पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि भूखंड या भवन खरीदने से पहले उसकी मानचित्र स्वीकृति की पुष्टि प्राधिकरण से अवश्य कर लें। उन्होंने स्पष्ट किया कि उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत अवैध निर्माण पाए जाने पर ध्वस्तीकरण किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी निर्माणकर्ताओं की होगी।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार