Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 26 नवंबर (हि.स.)। आवामी इतिहाद पार्टी के चीफ प्रवक्ता इनाम उन नबी ने जेकेएसएसबी के 600 अकाउंट्स असिस्टेंट पोस्ट के नवीनतम विज्ञापन की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कैटेगरी के हिसाब से इस बंटवारे को ओपन-मेरिट युवाओं के हौसले पर एक और बड़ा झटका बताया है।
इनाम उन नबी ने बताया कि 600 पोस्ट में से सिर्फ 240 पोस्ट (सिर्फ 40 प्रतिशत) ओपन-मेरिट कैटेगरी में डाली गई हैं जिससे हजारों मेहनती उम्मीदवारों को आधी से भी कम रिक्तियों के लिए मुकाबला कर रहे हैं, जबकि हॉरिजॉन्टल कोटे इस लिमिटेड पूल को और भी कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि जिस सिस्टम को टैलेंट को इनाम देना चाहिए वह अब उन लोगों के लिए अपने दरवाजे बंद कर रहा है जो सिर्फ मेरिट पर भरोसा करते हैं।
इनाम उन नबी ने आगे कहा कि यह बढ़ता हुआ पैटर्न युवा उम्मीदवारों में गहरी मनोविज्ञानिक गिरावट ला रहा है। उन्होंने कहा कि असली संकट एक पूरी पीढ़ी का गिरता हुआ कॉन्फिडेंस है जो हर साल अपनी मेरिट के लिए जगह कम होते हुए देख रही है। इनाम उन नबी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भी निशाना साधा और याद दिलाया कि पार्टी ने पिछले असेंबली इलेक्शन के दौरान रिज़र्वेशन को रैशनलाइज़ करने का वादा किया था और उमर अब्दुल्ला ने हाल के बाय-इलेक्शन में भी यही वादा दोहराया लेकिन फिर भी कुछ नहीं बदला।
इनाम उन नबी ने दोहराया कि एआईपी ने पहले मुख्यमंत्री से रिज़र्वेशन नियमों को रैशनलाइज़ किए जाने तक भर्ती रोकने की अपील की थी क्योंकि एक असंतुलित प्रणाली के तहत लगातार चयन हमेशा के लिए अन्याय को पक्का करता है। उन्होंने सरकार से तुरंत कार्रवाई करने की अपील करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के ओपन-मेरिट युवाओं को गायब नहीं किया जा सकता। उनके अधिकार, हौसला और भविष्य मायने रखना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता