Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के कंचौसी कस्बे में बुधवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पिकअप चालक की मौत हो गई।
जनपद के कस्बा कंचौसी की पुरानी सब्जी मंडी निवासी अंशुल यादव (24) निजी पिकअप वाहन चलाता था। बुधवार काे वह झींझक रोड स्थित चिरखिरी गेस्ट हाउस में शादी का सामान लाद रहा था। बताया जा रहा है कि पिकअप का बट्टा लगाते समय ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन अचानक उसके संपर्क में आ गई और करंट लगने से पिकअप चालक अंशुल झुलस गया। गंभीर हालत में उसे परिजन झींझक सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल अकबरपुर रेफर कर दिया। वहां से परिजन उसे चिचौली अस्पताल भी ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद अंशुल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए शव घर ले गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार