औरैया सदर ब्लॉक में तेजी से घर-घर हाे रहा एसआईआर कार्य
औरैया, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत औरैया जनपद के सदर ब्लॉक की सभी ग्रामीण ग्राम पंचायतों में कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के अयाना, भूरेपुर, कस्बा सेंगनपुर, ऐमा सेंगनपुर,
एसआईआर को लेकर सत्यापन करते बीएलओ।


औरैया, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के तहत औरैया जनपद के सदर ब्लॉक की सभी ग्रामीण ग्राम पंचायतों में कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के अयाना, भूरेपुर, कस्बा सेंगनपुर, ऐमा सेंगनपुर, धनाऊपुर, तिवरलालपुर, भोतापुर, शिखरना, सिहोली, मई मानपुर, अस्ता व भरतोल सहित अन्य पंचायतों में टीमें घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची से जुड़े आवश्यक विवरणों का सत्यापन कर रही हैं।

ग्राम पंचायत सचिव रोशन साहू ने बताया कि एसआईआर कार्यक्रम को तय समय सीमा के भीतर पूरा कराने के लिए सभी अधिकारी और फील्ड कर्मचारी पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में बीएलओ, वॉलंटियर और सुपरवाइजरों को जिम्मेदारी के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा त्रुटियों के सुधार के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है, जिससे किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से छूट न सके।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इस बार मतदाता सूची का कार्य काफी व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है। ग्राम प्रभारियों और बीएलओ द्वारा घरों में जाकर परिवार के सदस्यों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है तथा जिन लोगों का नाम सूची में नहीं है, उन्हें आवश्यक फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। वहीं, जिन मतदाताओं की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनकी विशेष रूप से जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि वे आगामी चुनावों में मतदान कर सकें।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में लोगों की सहभागिता को बढ़ाने के लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है। पंचायत स्तर पर की जा रही घोषणाओं एवं लोगों से सीधे संपर्क के माध्यम से उन्हें एसआईआर अभियान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है। सचिव रोशन शाहू ने कहा कि सभी कर्मचारी मन से लगे हुए हैं और लक्ष्य है कि निर्धारित अवधि में सभी ग्राम पंचायतों का एसआईआर कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए।

ब्लॉक प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अपने घर पर आने वाली टीमों को सही जानकारी उपलब्ध कराएं और मतदाता सूची को अद्यतन कराने में सहयोग करें, ताकि आगामी चुनाव में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार