Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

औरैया, 26 नवंबर (हि.स.)। 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर पीबीआरपी अकादमी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने देश की रक्षा में शहीद हुए वीरों को नमन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सौरव कश्यप द्वारा शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके बाद विद्यार्थियों ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखा और उन जांबाज सैनिकों के बलिदान को याद किया, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत करते हुए शहीदों के अदम्य साहस और देशप्रेम को जिसने भी सुना, वह भावविभोर हो उठा।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. ललित पाण्डेय और प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पाण्डेय ने अपने संदेश में कहा कि 26/11 केवल एक दुखद घटना नहीं, बल्कि भारत की बहादुरी, एकता और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया ताकि वे राष्ट्रहित को सदैव प्राथमिकता दें। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्य प्रशांत पुरवार, एक्टिविटी टीचर दिव्या दिवाकर, अक्षय दीक्षित, आनंद शुक्ला सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार