Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

प्रयागराज, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रधान महालेखाकार लेखा परीक्षा प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ऑडिट सप्ताह के अवसर पर बुधवार को वॉकथान का आयोजन किया गया। वाॅकथान ऑडिट भवन से प्रारंभ होकर आकाशवाणी, हाई कोर्ट, मुख्य डाकघर से होते हुए ऑडिट भवन पहुंची। जिसमें प्रधान महालेखाकार राज कुमार, वरिष्ठ उपमहालेखाकार प्रोमी, दीपक श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, संदीप तिवारी, कौशल गुप्त सहित प्रधान महालेखाकार विभाग के दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रधान महालेखाकार राज कुमार ने बताया कि इस वाकथान का मकसद है कि आम जनमानस को स्वास्थ के प्रति संदेश देना है। उन्होंने बताया कि इस वॉकथान का उद्देश्य है सरकार की योजनायें जन-जन तक पहुंच रही है या नहीं। जो भी समस्याएं हैं आम जनमानस प्रधान लेखाकार ऑडिट भवन में वह अपना शिकायत दर्ज कर सकता है। उन्होंने कहा कि वॉकथान से कर्मचारियों एवं आम जनमानस को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के साथ ही वॉकथान कर्मचारियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का एक अवसर होता है।
मीडिया प्रभारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सायंकाल कार्यालय प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा) के सरस्वती सभागार में एक भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ उप महालेखाकार प्रोमी की अध्यक्षता में किया गया। वरिष्ठ उप महालेखाकार ने प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित रचनात्मकता एवं कला कौशल की सराहना की तथा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को विशेष रूप से आकर्षक बनाया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कार्यालय परिवार में रचनात्मक अभिरुचि को प्रोत्साहित करना एवं आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना था, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट सहभागिता के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया। संदीप तिवारी, वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन में अपना विशेष योगदान दिया। किरण लता, उप निदेशक-हिन्दी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतियोगिता का समापन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र