अशोक कौल ने जौरियन, अखनूर में आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए
जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने ग्राम खौर छंब निर्वाचन क्षेत्र अखनूर जम्मू में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित
अशोक कौल ने जौरियन, अखनूर में आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए


जम्मू, 26 नवंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर भाजपा महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने ग्राम खौर छंब निर्वाचन क्षेत्र अखनूर जम्मू में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य देखभाल पहुंच में सुधार लाने के उद्देश्य से पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए।

भाजपा स्वास्थ्य और चिकित्सा सेल के संयोजक, जम्मू और कश्मीर पुनीत महाजन, जिला प्रभारी विनय गुप्ता, जिला अध्यक्ष कुलदीप राज शर्मा, पूर्व विधायक राजीव शर्मा, अशोक कौल के साथ जागरूकता और वितरण अभियान को मजबूत समर्थन दे रहे थे। टीम ने लाभार्थियों के साथ बातचीत की, योजना के लाभों के बारे में बताया और इसके कार्यान्वयन और उपयोग से संबंधित प्रश्नों का समाधान किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए अशोक कौल ने वरिष्ठ नागरिकों विशेषकर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुनिश्चित करने की दिशा में भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान वय वंदना जैसी पहल उन बुजुर्ग व्यक्तियों पर चिकित्सा उपचार के वित्तीय बोझ को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो अक्सर स्वास्थ्य चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्होंने सभी पात्र नागरिकों के लिए पारदर्शिता और समय पर लाभ सुनिश्चित करने, कल्याणकारी योजनाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के महत्व पर भी जोर दिया।

पुनीत महाजन ने विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने में भाजपा स्वास्थ्य और चिकित्सा प्रकोष्ठ के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता