राष्ट्रीय संविधान दिवस पर जेडपीएस में कार्यक्रम का आयोजन, दिलाई गई शपथ
अररिया, 26 नवम्बर(हि.स.)। जिले के जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बच्चों को संविधान और उसमें निहित अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।स्कूल के असेम्बली हॉल में स्कूल क
अररिया फोटो:संविधान दिवस को लेकर बच्चों की प्रस्तुति


अररिया, 26 नवम्बर(हि.स.)। जिले के जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया और बच्चों को संविधान और उसमें निहित अधिकार और कर्तव्यों की जानकारी दी गई।स्कूल के असेम्बली हॉल में स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने संविधान दिवस के महत्व और वर्तमान संदर्भ में संविधान की आवश्यकता को लेकर विस्तार से बच्चों को जानकारी दी।

सीनियर को ऑर्डिनेटर राजीव भट्टाचार्य ने सभी को भारत के संविधान की शपथ दिलाई और संविधान की महत्ता को बताया।स्कूली बच्चों ने शपथ लेने के बाद जन जागरूकता और संविधान की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने को लेकर जागरूकता रैली निकाली।रैली में शामिल बच्चे हाथों में संविधान में प्रदत्त अधिकारों को लेकर लिखे स्लोगन की तख्तियां लिए हुए थे।

कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका में राजू झा, डी. एन. विश्वास, इरफ़ान अली, विवेक गुप्ता, पायल लड्ढा, गणेश ठाकुर, आस्था, अर्पित, आयुष कुमार रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर