नशा मुक्ति दिवस पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया आयोजन
अररिया, 26 नवम्बर(हि.स.)। समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में नशा मुक्ति दिवस पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता तथा समाज मे
अररिया फोटो:नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम


अररिया, 26 नवम्बर(हि.स.)। समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभा भवन में नशा मुक्ति दिवस पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शराबबंदी एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण का निर्माण करना था।

कार्यक्रम में डीएम अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नशा न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार, समाज और आने वाली पीढ़ियों पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अभियान का हिस्सा बन एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की नींव रखें।

डीएम द्वारा सभी मौजूद लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जीविका दीदी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मी, शिक्षित युवा तथा आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नुक्कड़-नाटक दल के द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुतियों के माध्यम से नशा के दुष्प्रभावों के संदेश दिए गये।

मौके पर उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा, डीएसपी मुख्यालय मनोज कुमार सिंह समेत सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर