छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के ल‍िए आवेदन 30 नवंबर तक
रायगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं के उत्कृष्ट कार्य, समाजहित में किए गए योगदान, सेवाभावी गतिविधियों तथा अभिनव प्रयासों को सम्मानित करने के उद्देश्य से युवा रत्न सम्मान योजना वर्ष 2025-26 के लिए जारी
छत्तीसगढ़ शासन


रायगढ़, 26 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवाओं के उत्कृष्ट कार्य, समाजहित में किए गए योगदान, सेवाभावी गतिविधियों तथा अभिनव प्रयासों को सम्मानित करने के उद्देश्य से युवा रत्न सम्मान योजना वर्ष 2025-26 के लिए जारी की गई है। जिला रायगढ़ के उपयुक्त युवक–युवतियाँ तथा स्वैच्छिक संगठन इस सम्मान के लिए 30 नवंबर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत सामान्य एवं विशिष्ट सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक युवक, एक युवती एवं एक संगठन को 2 लाख 50 हजार रूपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त सामाजिक सेवा, साहित्य, उद्यम, शिक्षा, खेल, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, कला–संगीत, लोककला, विज्ञान–प्रौद्योगिकी तथा महिला एवं बाल विकास आदि विभिन्न क्षेत्रों में भी युवा रत्न सम्मान की श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं, जिनमें चयनित युवा को 5 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

सम्मान के लिए पात्रता के अनुसार, संबंधित युवक–युवती की आयु 15 वर्ष से 29 वर्ष के मध्य (31 मार्च की तिथि के अनुसार) होनी चाहिए। संस्था या संगठन के लिए भी स्पष्ट मानक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें संस्था की सक्रिय सामाजिक भूमिका और उसके प्रभावी कार्यों का मूल्यांकन महत्वपूर्ण आधार होगा।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने बताया कि आवेदन के लिए आवश्यक प्रपत्र तथा विस्तृत दिशा–निर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर निश्चित अंतिम तिथि तक संबंधित कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है। जिन आवेदकों को योजना संबंधी अधिक जानकारी या मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, वे जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही दूरभाष क्रमांक 9770752697 पर भी सूचना प्राप्त की जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान