Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


देवरिया, 26 नवम्बर (हि.स.)। : विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बुधवार काे सदर सांसद शशांक मणि ने देवरिया देहात मंडल के बगहा चौरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तथा सभी को इस अभियान में लगकर शत प्रतिशत पुनरीक्षण कार्य संपादित करने में सहयोग की अपील की ।
उन्होंने कहा कि सभी लोग एसआईआर के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी प्रपत्र स्वयं भरें और अपने परिवार, साथियों एवं पड़ोसियों का फॉर्म भी जरूर भरवाएं। जिससे वोटर लिस्ट सही बने और निर्वाचन के दौरान स्वस्थ लोकतंत्र वाली सरकार प्रदेश और देश में चुनी जा सके।
वहीं शहर के परशुराम चौक स्थित बूथ संख्या 256 पर भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली । उन्होंने कहा कि हर बूथ पर हर परिवार से सम्पर्क करें तथा मतदाता सूची का अवलोकन भी करें ताकि कोई त्रुटि हो या कोई नाम छूट रहा हो, उसे समय रहते शामिल किया जा सके । भारतीय जनता पार्टी ने जिले के लगभग 1625 बूथों पर यह अभियान चलाया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने बीएलओ का सहयोग करते हुए गणना प्रपत्र वितरित एवं संकलित कराए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पिंटू जायसवाल, अरविंद चौहान, सत्यप्रकाश तिवारी, चंदन चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक