आईएएस संतोष वर्मा के ब्राह्मण को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर ब्राह्मण फेडरेशन ने जताई कड़ी नाराजगी
अररिया 26 नवम्बर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन में आरक्षण और ब्राह्मण को लेकर किए गए टिप्पणी पर ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने कड़ी
अररिया फोटो:सुबोध मोहन ठाकुर


अररिया 26 नवम्बर(हि.स.)। मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन में आरक्षण और ब्राह्मण को लेकर किए गए टिप्पणी पर ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने कड़ी नाराजगी जताया है।उन्होंने केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार से विवादास्पद बयान देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।साथ ही

उन्होंने ब्राह्मण समाज की बेटी को लेकर की गई टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है।मध्यप्रदेश सरकार में कृषि विभाग में डिप्टी सचिव के पद पर तैनात संतोष वर्मा के अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रमुख के रूप में चयन के बाद प्रांतीय अधिवेशन में आरक्षण को लेकर ब्राह्मण की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी की।

जिस पर ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि यह टिप्पणी न केवल ब्राह्मण समुदाय को आहत करने वाला है,बल्कि एक आईएएस अधिकारी के आचरण के भी बिल्कुल विपरीत है अपने आचरण से सनातन धर्म को बाँटने का भी कुत्सित प्रयास किया है।श्री ठाकुर ने कहा कि इस टिप्पणी को लेकर केंद्र और मध्यप्रदेश सरकार ऐसे अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे,अन्यथा ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन इस तरह की टिप्पणी के खिलाफ न्यायालय के शरण में जाने को बाध्य होंगे।

उन्होंने कहा कि आईएएस संतोष वर्मा का विवादों से गहरा रिश्ता रहा है और डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी के स्पेशल जज विजेंद्र रावत का फर्जी साइन से प्रमोशन के लिए अपना फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में जेल भी जा चुका है।ऐसे भ्रष्ट आचरण वाले आईएएस अधिकारी के मध्यप्रदेश सरकार में अधिकारी बने रहने का भी अधिकार नहीं है और इस टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश सरकार को संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई की लिए गृह मंत्रालय को लिखना चाहिए।श्री ठाकुर ने कहा कि ब्राह्मण को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ फेडरेशन आर पार की लड़ाई लड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर